राह से भटके 10 वर्षीय बालक को डायल-100 ने परिजनों से मिलाया
Junaid khan - शहडोल। थाना सिंहपुर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 15 मई 2025 को रात्रि में राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिंहपुर क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बालक राह भटक गया है और सहायता की आवश्यकता है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सिंहपुर में तैनात डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन को मौके पर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ सउनि रामानंद तिवारी, आरक्षक आलोक सिंह बघेल एवं पायलेट भारत यादव द्वारा मौके पर पहुँचकर बालक को संरक्षण में लिया गया। पूछताछ में बालक ने बताया कि वह अपनी नानी के गाँव चिटुला से मिठौरी गाँव जा रहा थाए लेकिन रास्ता भटक कर सिंहपुर पहुँच गया। सिंहपुर पुलिस डायल-100 स्टाफ द्वारा मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बालक को सुरक्षित रूप से उसके परिजनों को मिठौरी गाँव में सुपुर्द किया गया।