पत्नी की हत्या का मामला सुलझा,आरोपी छोटेलाल कोल 24 घंटे में ब्यौहारी पुलिस की गिरफ्त में

पत्नी की हत्या का मामला सुलझा,आरोपी छोटेलाल कोल 24 घंटे में ब्यौहारी पुलिस की गिरफ्त में 


Junaid khan - शहडोल। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 09.05.2025 को फरियादी रामप्रकाश कोल पिता बाल्मीक कोल, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम खड्डा द्वारा थाना ब्यौहारी में उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.05.2025 को भांजी सुधा कोल को पति छोटेलाल कोल ने भल्लू उर्फ अमृतलाल कोल के साथ पकड़ लिया था। इस बात को लेकर छोटेलाल द्वारा रॉड एवं डंडा से पत्नी सुधा कोल के साथ मारपीट किया, जिस कारण भांजी सुधा कोल की मृत्यु हो गई है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ब्यौहारी मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस टीम एवं फारेंसिक टीम शहडोल द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतिका के शव का पंचनामा कर पी.एम. जांच कराया गया, जिसमे मृतिका की हत्या किये जाने की पुष्टि हुई है। प्रकरण की विवेचना के आधार पर आरोपी छोटेलाल कोल पिता सूरज कोल, निवासी जुनिया मोहल्ला, ब्यौहारी के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर 02 टीमे गठित कर आरोपी छोटेलाल की तलाश की गई तथा आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी छोटेलाल कोल द्वारा लोहे की रॉड एवं डंडे से पत्नी सुधा कोल एवं भल्लू उर्फ अमृत लाल कोल के साथ मारपीट करना तथा सुधा कोल की मारपीट कर हत्या कर देना स्वीकार किया गया। आरोपी छोटेलाल कोल से घटना मे प्रयुक्त लोहे की रॉड एवं लकड़ी का डंडा जप्त किया गया है तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं दिनांक 10.05.2025 को न्यायालय पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही एस.डी.ओ.पी. ब्यौहारी के दिशा निर्देशन में ब्यौहारी पुलिस द्वारा की गई है। कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यौहारी निरी. अरूण कुमार पाण्डेय एवं अधिनस्थ स्टाफ उ.नि. वीरेन्द्र तिवारी, प्र.आर. नरेन्द्र उपाध्याय, आर. अजीत यादव, आर. संजय द्विवेदी, आर. अमृत यादव, आर. पुष्पेन्द्र सिंह की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

Previous Post Next Post