रोजगार मेले का किया गया आयोजन, 36 अभ्यर्थी चयनित
Junaid khan - शहडोल। 16 मई 2025- शासकीय आईटीआई शहडोल के परिषर में गुरूवार को युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में संभाग भर के अभ्यार्थी शामिल हुए तथा रोजगार पाने हेतु मेले में आई विभिन्न कंपनियों में आवेदन किया एवं साक्षात्कार भी दिया। रोजगार मेले में बीएफएन फोर्जिंग्स प्राइवेट लिमिटेड बोईसर पालधर महाराष्ट्र, मदरसन समी वायरिंग इंडिया लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात, केस कॉर्प लिमिटेड देवास मध्यप्रदेश, ट्राईटेंड ग्रुप यार्न युनिट बुधनी होशंगाबाद, भारतीय जीवन बीमा निगम शहडोल, प्रगतिशील बायोटेक रीवा मध्यप्रदेश की कम्पनियां शामिल रहीं। रोजगार मेले में कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 36 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
Tags
SHAHDOL