खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण पर की गई कार्यवाही
Junaid khan - शहडोल। 16 मई 2025- सहायक खनिज अधिकारी शहडोल ने जानकारी दी है कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम हेतु समयलाल गुप्ता, प्रभारी खनिज निरीक्षक, शहडोल द्वारा दिनांक 14 मई 2025 को ग्राम बिरूहली तहसील जैतपुर के बुढार थाना अंतर्गत वाहन क्रमांक MP18AB7579 (ट्रैक्टर) को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाया गया जिसमें खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है।
Tags
SHAHDOL