छत पर सो रही किशोरी के साथ ज्यादती,मामले को दबाने का प्रयास
Junaid khan - शहडोल। जिले के देवलौंद क्षेत्र में रात के समय अपने घर की छत पर सो रही 16 वर्षीय किशोरी के साथ पड़ोसी युवक ने ही ज्यादती की। पीड़ित परिवार के अनुसार परिवार के अन्य सदस्य पास की छत पर थे तभी आरोपित युवक छत पर जाकर नाबालिग का मुंह दबाकर . उसके साथ जबरदस्ती की। पीड़िता ने शोर मचाया तो परिवार के सदस्य जाग गए और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया और आरोपी के परिजनों को जानकारी दी। बताते हैं किं आरोपी की मां मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों में बातचीत के बाद आरोपी को छोड़ दिया। पीड़ित परिवार ने ज्यादती की शिकायत थाने में करवाना चाहा तो थाने में पहले से मौजूद एक दबंग नेता द्वारा बदनामी का डर दिखाकर जबरन सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवा लिए गए और मामला दर्ज नहीं हुआ। डरा-सहमा पीड़ित परिवार जिला मुख्यालय पहुंचा और एसपी के सामने गुहार लगाई, तब जाकर मामला दर्ज किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दिवान के अनुसार शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है। इधर, 5 वर्षीय बच्चे से ज्यादती बालिका से अश्लील हरकत जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 5 वर्षीय बच्ची से ज्यादती एवं 9 साल की बालिका से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार बुढ़ार थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोर द्वारा पड़ोस में रहने वाली 5 वर्षीय मासूम के साथ ज्यादती की गई। किशोर ने घर की छत पर सो रही मासूम से गलत काम किया। रोने की आवाज सुनकर परिजन उठ गए तो किशोर वहां से भाग गया। कोतवाली थाना क्षेत्र में घटी दूसरी घटना में 9 साल की बच्ची के साथ 59 वर्षीय आरोपी पर अश्लील हरकत करने के आरोप लगे। इस मामले में भी आरोपी पड़ोसी निकला, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।