तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर लगने से आटो चालक की मौत
Junaid khan - शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के करौदिया तिराहा दरोगा पुलिया में गुरुवार की दोपहर एक स्कार्पियो वाहन आटो से टकरा गया। इस हादसे में आटो चालक शिव कुमार कुशवाहा पुत्र रामकृपाल कुशवाहा 23 वर्ष कल्हारी की मौत हो गई है। मृतक अपने गांव से करौंदिया खेती बाड़ी देखने जा रहा था, तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई। इसकी जानकारी लगते ही मृतक के स्वजन भी वहां पहुंच गए। नाराज ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम किउ जाने से शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा। घटना की सूचना पाकर हालात पर काबू पाने ब्यौहारी पुलिस भी वहां पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर कियर तरह से आवाजाही व्यवस्थित कराई गईं। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल प्रारंभ कर दी है।
Tags
SHAHDOL