चोरी किये गये मध्यकालीन सोने-चांदी के सिक्के बरामद, आरोपी गिरफ्तार
Junaid khan - शहडोल। दिनांक 13.05.2025 को थाना गोहपारू में फरियादी पूरन सिंह पिता गंधू सिंह, उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम खाम्हा, थाना गोहपारू द्वारा मौखिक रिपोर्ट दी गई कि उनके पुश्तैनी कच्चे मकान के पास नव निर्माण हेतु नींव खुदाई का कार्य तीन मजदूरों- बुद्धसेन सिंह, रामनाथ अगरिया एवं रवि सिंह (सभी निवासी ग्राम खाम्हा) को ठेके पर दिया गया था। जिसमें दिनांक 06.05.2025 से कार्य प्रारंभ हुआ तथा 08.05.2025 को कार्य बंद कर दिया गया। बाद में गांव के लोगों से जानकारी मिली कि खुदाई के दौरान उपरोक्त तीनों व्यक्तियों को पुराने समय की धातु की मोहरें/सिक्के प्राप्त हुए थे, जिन्हें उन्होंने बिना जानकारी दिए चोरी छिपे आपस में बांट लिया। घटना की सूचना फरियादी को गांव के व्यक्तियों से मिली, जिनमें से एक ने कथित रूप से पुराने सिक्कों की फोटो भी ली है। फरियादी द्वारा यह भी बताया गया कि इनकी कोई जानकारी पुलिस या गांव के अन्य व्यक्तियों को नहीं दी गई, बल्कि तीनों आरोपियों ने मिली सामग्री को छिपा लिया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गोहपारू में अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है। जिसमें गोहपारू पुलिस द्वारा आरोपी 1. बुद्धसेन सिंह पिता मटकू सिंह, 2. रामनाथ अगरिया पिता रंगेलाल अगरिया, 3. रवि सिंह पिता जागेश्वर सिंह सभी निवासी ग्राम खाम्हा, थाना गोहपारू, शहडोल को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से गोहपारू पुलिस द्वारा 51 चांदी के एवं 02 सोने के सिक्के बरामद किये गये हैं।