आदि गुरु शंकराचार्य जंयती पखवाड़ा अंतर्गत विचार गोष्ठी एकात्म पर्व का हुआ आयोजन

आदि गुरु शंकराचार्य जंयती पखवाड़ा अंतर्गत विचार गोष्ठी एकात्म पर्व का हुआ आयोजन 



Junaid khan - शहडोल। 14 मई 2025-  मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड बुढ़ार के तत्वाधान में आदि गुरु शंकराचार्य जी की जयंती एकात्म पर्व के उपलक्ष्य पर  कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से आचार्य गुरु निरंजन अनुरागी (गीता जानकार )जी के द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य जी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प समर्पित कर किया गया। एवं समस्त मंच में पधारे आगंतुक मेहमानों का भी पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया एवं आचार्य गुरु स्वामी निरंजन अनुरागी जी द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य जी के जीवन दर्शन विस्तार से प्रकाश डालते हुए अपने विचारों को व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री उत्कृस्ट महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नीलेश जैन , जिला समन्वयक श्री विवेक पांडे द्वारा  भी आदि गुरु शंकराचार्य पर अपने अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम सहभागिता करते हुए नवांकुर संस्था से श्रीमती मीनू जैन ,रामनरेश कुशवाहा ,आशीष नामदेव सीएमसीएलडीपी परामर्श दाता,कैलाश पांडेय,चंद्रशेखर वर्मा,दीप्ति पांडेय,आनंद जी यादव,पूर्णिमा चौधरी ,सामाजिक कार्यकर्ता,एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू के छात्र छात्रायें विशेष रूप से उपस्थित रहें।

Previous Post Next Post