कोतवाली पुलिस द्वारा दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
Junaid khan - शहडोल। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दिनांक 10.05.2025 को थाना कोतवाली शहडोल में फरियादिया युवती द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि ऋषभ अग्रवाल पिता मुकेश अग्रवाल निवासी जिला अनूपपुर (म.प्र.) ने फरियादिया का शारीरिक शोषण किया, बाद में धमकी देते हुए अश्लील फोटो/वीडियो सोशल मीडिया व मैसेजिंग प्लेटफार्म्स के माध्यम से वायरल कर युवती को बदनाम किया है। आवेदन के आधार पर थाना कोतवाली शहडोल में आरोपी ऋषभ अग्रवाल के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी ऋषभ अग्रवाल पिता मुकेश अग्रवाल, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 09, जैतहरी रोड, अनूपपुर (म.प्र.) को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में उनि. राकेश सिंह बागरी, सउनि. रामराज पाण्डेय, सउनि. विश्वनाथ तिवारी, चालक आर. हृदेश भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।