दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत,अपनों को खोने वालों का सवाल- आखिर कब चेतेंगे जिम्मेदार

दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत,अपनों को खोने वालों का सवाल- आखिर कब चेतेंगे जिम्मेदार



Junaid khan - शहडोल। रीवा रोड पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की जान जाने के बाद उनके अपनों का एक ही सवाल है कि आखिर ऐसे हादसों को रोकने के लिए जिम्मेदार कब चेतेंगे। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के कनाड़ी गांव में शादी समारोह के दौरान मंगलवार रात 03 बजे पानी का पाउच लेने के लिए सड़क पार करने के दौरान दुल्हन के भाई रंगेलाल बैगा (28) की मौत हो गई। साथ में सड़क पार कर रहे शशिकांत बैगा (19) की भी मौत सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार हादसा शादी पंडाल से कुछ ही दूरी पर होने के कारण शादी का माहौल गम में बदल गया। जयसिंहनगर थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों को ठोकर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि डीजे ले जा रहे वाहन ने ठोकर मारी है, ऐसे वाहनों की जांच की जा रही है।

 ट्रक बनवाने जा रहे पिता-पुत्र को हाईवा ने कुचला 

देवलोंद थानाक्षेत्र के ग्राम सेजहरी में शिवभक्ति आश्रम के समीप बुधवार दोपहर ट्रक की मरम्मत के काम लेकर दोपहिया वाहन से बयौहारी से रीवा जा रहे पिता-पुत्र की दोपहिया वाहन को तेज रफ्तार अज्ञात हाईवा ने ठोकर मार दी। हादसे में ब्यौहारी के वार्ड क्रमांक 09 बरौंधा निवासी भगवान दीन दुबे (60) और उनके पुत्र लकी दुबे (32) की स्पॉट पर ही मौत हो गई। देवलोंद थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दोपहिया वाहन को ठोकर मारने वाले हाईवा की तलाश प्रारंभ की है।

 नौसिखिए चला रहे भारी वाहन

शहडोल-रीवा मार्ग और एनएच-43 पर लगातार हादसों के बाद छोटे वाहन चालक परेशान हैं। इनका कहना है कि हाईवा, कैप्सूल व दूसरे भारी वाहनों में बेहद ही कम उम्र के चालक भी हाथ साफ करते हैं। ऐसे वाहन चालक होते हैं जो वाहनों की सफाई व ड्राइवर की मदद के लिए वाहन में चलते हैं, लेकिन ड्राइवर को थकान महसूस होने पर इन्हे ही ड्राइवरी सीट पर बैठा दिया जाता है। ऐसे कम उम्र के नौसिखिए तेज रफ्तार वाहन चलाते हैं और अनियंत्रित होने पर कई परिवारों की खुशियां तबाह कर रहे हैं।

Previous Post Next Post