पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद जिला अलर्ट मोड पर
Junaid khan - शहडोल। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के पंजाब के बहावलपुर के अहमदपुर और मुरीद के पीओके वाले क्षेत्र के बाघ,मुजफ्राबाद और कोटली में नौ आतंकी ठिकाने मंगलवार रात 1.44 बजे नेस्तनाबूद कर देने के बाद बुधवार सुबह से ही शहर में लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार सरगर्म रहा। इस बीच पुलिस भी अलर्ट मोड पर रही। आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से 20 बिंदुओं पर इनपुट मांगा गया है। इसमें इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि शहर के किसी प्रतिष्ठित स्थान पर सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं। उपद्रवियों द्वारा कहीं नुकसान पहुंचाकर सोशल मीडिया में अफवाह तो नहीं फैलाई जा रही है। लोगों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से किस तरह का संदेश पहुंचाया जा रहा है। भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्थान पर किस तरह की गतिविधियां चल रही है। पुलिस ने बुधवार दिनभर 20 बिंदुओं पर जानकारी जुटाई, जिसे उच्चाधिकारियों को भेजा गया।
रेलवे स्टेशन में आरपीएफ ने संभाला मोर्चा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। बुधवार शाम आरपीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक के साथ ही अन्य स्थानों पर खोजी डॉग के साथ जांच की और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की।
सोशल मीडिया, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर विशेष नजर
पुलिस अधिकारियों को उपर से मिले इनपुट के बाद बुधवार सुबह से शहर अलर्ट मोड पर रहा। सोशल मीडिया, बसस्टैंड और रेलवे स्टेशन पर विशेष नजर रखने के साथ ही किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर फौरन ही कार्रवाई के निर्देश हैं।
हर जगह ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा
शहर में महिला, बच्चे, युवा, बुजुर्ग, गृहणी सबके बीच भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की ही चर्चा रही। लोगों ने भारतीय सेना की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि बेगुनाहों की हत्या करने वाले ऐसी ही सजा के हकदार हैं। बुधवार को दिनभर लोग जहां भी मिले तो ऑपरेशन सिंदूर की ही चर्चा करते नजर आए।