लोगो ने तालाब की सफाई कार्य में किया श्रमदान, दिया जल संरक्षण का संदेश
Junaid khan - शहडोल। 13 मई 2025-"जल है तो कल है, आओ मिलकर कदम बढ़ाएं" शहडोल जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान प्रगति पर है। गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में 30 जून 2025 तक जल को सहेजने, संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जल संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के समस्त जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतो में जल गंगा संवर्धन अभियान में लोगों ने उत्साह एवं उमंग के साथ जल का महत्व समझते हुए श्रमदान कर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं और जल के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संदेश दे रहे हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शहडोल जिले के नगरपालिका ब्यौहारी द्वारा ब्यौहारी के वार्ड नंबर 02 के चौधरी तालाब में लोगों ने श्रमदान कर जल संरक्षण का संदेश दिया।
Tags
SHAHDOL