शहडोल के जिला मूल्यांकन केंद्र में फिर शुरू हुई हलचल

शहडोल के जिला मूल्यांकन केंद्र में फिर शुरू हुई हलचल 


Junaid khan - शहडोल। जिला मूल्यांकन केंद्र में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मप्र बोर्ड के परीक्षा परिणाम छह मई को आने के बाद अब उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन का काम शुरू होने जा रहा है। जिस विद्यार्थी को पुनर्मूल्यांकन कराना होगा, उसे विषयवार मूल्यांकन की फीस आनलाइन जमा कर आवेदन करना होगा। इसके लिए 15 मई की रात तक ही पोर्टल खुलेगा। 16 मई से पुनर्मूल्यांकन का काम शुरू होना है। जिला शिक्षा अधिकारी को इसके लिए विषय वार 20-20 शिक्षकों की सूची तैयार कर माशिमं को भेजने के लिए निर्देश दिए गए हैं। यही शिक्षक पुनर्मूल्यांकन का काम करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। उल्लेखनीय है कि हाई एवं हायर सेकंडरी कक्षाओं की द्वितीय परीक्षा 17 जून से प्रारंभ होने जा रही है। इसके लिए मुख्य परीक्षा के पुनर्गणना के कार्यन्डस जिला विशन्आधि शहडोल प्रकरणों का निराकरण भी समय पर करना होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के परीक्षा नियंत्रक ने इस आशय के आदेश दो दिन पहले जारी कर दिए हैं। इस बार पूरक परीक्षा के स्थान पर द्वितीय परीक्षा आयोजित की जा रही है। द्वितीय परीक्षा के लिए विद्यार्थी 21 मई की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेगा। अगर विद्यार्थील अंक सुधार के लिए आवेदन करता है और यह स्वैच्छिक है। द्वितीय परीक्षा 17 स जून से पांच जुलाई तक चलेगी। परीक्षा क का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक वि रखा गया है।

Previous Post Next Post