हालत गंभीर,आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
Junaid khan - शहडोल। कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 13 लहसुई कैंप में मामूली बात को लेकर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। उमरिया जिले से आकर 25 वर्षीय युवक आकाश बर्मन द्वारा विनोद चक्रधारी 36 वर्ष पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया गया। उसके सीने, पांव, हाथ एवं पेट में गंभीर चोट आई। तड़के 04 बजे हुई घटना के बाद पूरे वार्ड में हड़कंप मच गया। घायल विनोद को परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी आकाश बर्मन के खिलाफ धारा 296, 331 (6), 331, (7) 109 बीएनएस एवं एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पकड़ने के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है। थाना प्रभारी सुंदेश सिंह का कहना है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि आरोपी आकाश निवासी नौरोजाबाद जिला उमरिया का है, जिसकी रिश्तेदारी कोतमा मगरदा टोला में है। उसकी पहचान विनोद चक्रधारी से है, जो उसके घर में आता-जाता था। रविवार की रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ। तड़के 04 बजे आकाश द्वारा दरवाजा खुलवाकर विनोद को ताबड़तोड़ चाकुओं से कई प्रहार किया।