मुख्यमंत्री निकाह योजनांतर्गत सहीद अनवर का हुआ निकाह, मुख्यमंत्री का जताया आभार

मुख्यमंत्री निकाह योजनांतर्गत सहीद अनवर का हुआ निकाह, मुख्यमंत्री का जताया आभार 


Junaid khan - शहडोल। 13 मई 2025- मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत ब्यौहारी में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह/निकाह सम्मलेन में ब्यौहारी के रहने वाले सहीद अनवर का निकाह किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया और इस योजना को गरीब और जरूरतमंद युवाओं के लिए एक बड़ा सहारा बताया। सहीद अनवर ने कहा कि आर्थिक तंगी के चलते निकाह जैसे महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न कर पाना कठिन था, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही इस योजना से उन्हें न केवल आर्थिक सहायता मिली बल्कि सामाजिक सम्मान भी प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री निकाह योजना का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के युवाओं को विवाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत पात्र जोड़ों को सरकार की ओर से एक निश्चित धनराशि दी जाती है।

Previous Post Next Post