ग्रीष्म कालीन खेल-कूद प्रशिक्षण विभिन्न खेल मैदानों में प्रारम्भ

ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण में विभिन्न खेल विधाओं का खिलाड़ियोें को दिया जा रहा है प्रशिक्षण






Junaid khan - शहडोल। 13 मई 2025- प्रदेश शासन के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन, स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा ग्रीष्म कालीन खेल-कूद के प्रशिक्षण संभागीय मुख्यालय शहडोल के विभिन्न खेल मैदानों में प्रारंभ हो गए हैं। संभागीय मुख्यालय में विभिन्न विधाओं में 15 खेलों के प्रशिक्षण शुरू हुए हैं। कोच श्री धीरेंद्र सिंह द्वारा संभागीय मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम, कोच लक्ष्मी सहीस, नरेश कुंडे द्वारा विचारपुर मैदान, कोच रहीम खान द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे मिश्रित हाई स्कूल मैदान में विभिन्न खेल विधाओं का प्रशिक्षण खिलाड़ियों को दिया जा रहा है। खेलों के प्रशिक्षण को लेकर अभिभावकों एवं खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। अभिभावक अपने बच्चों को लेकर खेल मैदानों में प्रशिक्षण हेतु पहुंच रहे हैं। सहायक संचालक खेल रईस अहमद ने बताया कि ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण 12 जून 2025 तक चलेगा।  जिसमें 15 खेल विधाओं का प्रशिक्षण 15 खेल मैदानों में दिया जाएगा। जिसके लिए खेल मैदानों एवं खेल प्रशिक्षकों का चयन कर लिया गया है। महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल में एथलेटिक्स का प्रशिक्षण प्रशिक्षक श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंहं, हैंडवाल का प्रशिक्षण सुश्री श्रीदेवी सोनी, वालीवाल का प्रशिक्षण श्री रतन सिंह ठाकुर, बास्केट बाल का प्रशिक्षण श्री केके श्रीवास्तव, कबडडी का प्रशिक्षण श्रीमती कल्पना अहिरवार, बैडमिन्टन का प्रशिक्षण प्रशिक्षक सतेन्द्र सोनी द्वारा, टेबिल टेनिस का प्रशिक्षण प्रशिक्षक पीपी सिंह  द्वारा दिया जाएगा। सेपकटेकरा का प्रशिक्षण शान्ति मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल शहडोल में प्रशिक्षक रामकिशोर चौरसिया द्वारा, खो-खो का प्रशिक्षण रेलवे स्कूल खेल मैदान में प्रशिक्षक रहीम खान, कराटे का प्रशिक्षण रघुराज स्कूल क्रमांक 01 में प्रशिक्षक अजय चौधरी, विराट मार्सल आर्ट एकेडमी में जूडो का प्रशिक्षण विराट मार्सल आर्ट एकेडमी में शिवानी नामदेव तथा लाठी का प्रशिक्षण प्रशिक्षक प्रमोद विश्वकर्मा फुटबाल का प्रशिक्षण विचारपुर फुटबाल खेल मैदान में प्रशिक्षक श्री नरेश कुण्डे द्वारा दिया जाएगा। ज्ञानोदय अशासकीय स्कूल मैदान में बाक्सिंग का प्रशिक्षण प्रशिक्षक  अंसुमन सिंह तथा ताईक्वाडो का प्रशिक्षण आकाश पुरी गोस्वामी द्वारा दिया जाएगा।

Previous Post Next Post