कमिश्नर ने सुनी लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को दिए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश

कमिश्नर ने सुनी लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को दिए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश 



Junaid khan - शहडोल। 13 मई 2025- कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता की उपस्थिति में आज कमिश्नर कार्यालय शहडोल के अमरकंटक सभाकक्ष में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई कार्यक्रम में कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी और समस्याओं तथा शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियेां को दिए।

जनसुनवाई में ब्यौहारी तहसील की ग्राम पंचायत खरपा निवासी अवनीश कुमार द्विवेदी ने  अनुकंपा नियुक्त हेतु, ग्राम पंचायत रेउसा निवासी रमेश्वर पाल पिता भगवत पाल ने कपिल धारा योजना की आहरण की गई राशि की जांच कराने हेतु, शहडोल निवासी शालिनी डबरईया ने जिला जेल शहडोल मे किए गए विद्युतीकरण के भुगतान के संबंध में एवं महावीर तीर्थंकर संग्रहालय के शेष भुगतान कराने के संबध में आवेदन कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता को दिए। जिस पर कमिश्नर ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर शीघ्रता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्य अवेदकों ने भी अपनी शिकायतें एवं समस्याओं संबंधी आवेदन कमिश्नर को दिए। जिस पर कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदन प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Previous Post Next Post