कोतवाली पुलिस द्वारा स्थाई वारंटी आरोपी गिरफ्तार
Junaid khan - शहडोल। थाना कोतवाली में वर्ष 2016 में पंजीबद्ध पुराने प्रकरण में काफी समय से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। उक्त आरोपी मोनु उर्फ जितेन्द्र बरगाही पिता बाल्मीक बरगाही, उम्र 19 वर्ष, निवासी घरौला मोहल्ला,जिला शहडोल के विरुद्ध थाना कोतवाली में प्रकरण पंजीबद्ध था। उक्त प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे, जिसे थाना कोतवाली पुलिस टीम ने वारंटी मोनु उर्फ जितेन्द्र बरगाही को मुखबिर सूचना के आधार पर स्थानीय रेल्वे स्टेशन, शहडोल से गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में उ.नि. सुरेश रैदास एवं प्र.आर. ध्रुवेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

