विराट नगरीय शहडोल के समाज सेवियों ने मुड़ना नदी मे साफ सफाई की

इसाक खान पूर्व पार्षद ने भी चलाई थीं मुहिम 




Junaid khan - शहडोल। विराट नगरीय शहडोल के मुड़ना नदी जो शहडोल की जीवनरेखा है, मातृ दिवस के अवसर पर समाज सेवियों द्वारा साफ सफाई की गई। मातृ दिवस जो भावनाओं से ओतप्रोत औऱ शुभ अवसर पर माँ प्रकृति स्वरूप मुड़ना नदी जो की शहडोल शहर की जीवनरेखा है उसके अस्तित्व को बचाने का छोटा सा प्रयास, अटल कामधेनु गौसेवा संस्थान के जल दान से जीवनदान के तत्वावधान में एवं समाज सेवियों द्वारा शहर के वरिष्ठ, ज़िम्मेदार नागरिक और पर्यावरणविद् द्वारा मुड़ना नदी को साफ़ करने के लिए श्रमदान किया गया। ज्ञात हो कि मुड़ना नदी को बचाये जाने का मुहीम लगातार इसाक खान पूर्व पार्षद ने चलाई थीं। बता दे की शहर भर का सीवेज़, प्लास्टिक पॉलीथिन, ड़ालने से मुड़ना नदी का अस्तित्व ख़तरे में है, नदी में पानी इतना गंदा है की जानवरों और मवेशियों तक के पीने लायक़ नहीं बचा, एक शहर के लिए एक नदी को खो देना उससे बड़ी त्रासदी उस शहर के लिए कुछ हो नहीं सकती केवल इतिहास के पन्नो पर नहीं, आने वाले पीढ़ी मुड़ना को देख पाए इसके लिए मुड़ना नदी को बचाने का प्रयास करना होगा।

सफाई अभियान मे मुख्य रूप से ये रहे शामिल 

शिक्षाविद देवेंद्र श्रीवास्तव, सद्भावना मंच के क्रिस्टी अब्राहम, इसाक खान पूर्व पार्षद, मंजूर अहमद खान, अयान खान, रमाशंकर मिश्रा, अजय गुप्ता द्वारा सहभागिता निभाई गई।

Previous Post Next Post