दस नए कूलर,एक एसी लगाने साथ पानी के लिए कराया बोर, जिला अस्पताल में व्यवस्था के प्रयास

दस नए कूलर,एक एसी लगाने साथ पानी के लिए कराया बोर, जिला अस्पताल में व्यवस्था के प्रयास


Junaid khan - शहडोल। जिला अस्पताल में पानी की समस्या के समाधान के लिए एक नया बोर कराया गया है और वार्डों में मरीजों को गर्मी से राहत दिलाने दस कूलर भी नए मंगाए गए है। साथ ही प्रसूति वार्ड के आपरेशन थियेटर में नया एसी भी लगा गया है, जिससे मरीजों व डाक्टरों को राहत मिलेगी। जिला अस्पताल प्रबंधन ने पानी की समस्या को दूर करने के लिए पीएचसी विभाग से मिलकर एक नया बोर कराया है। सिविल सर्जन डा. शिल्पी सराफ ने बताया कि कि नेत्र विभाग के पास ही एक नया बोर कराया गया है जो सफल रहा है। उन्होंने बताया कि गर्मी में पानी की दिक्कत ना हो इसको ध्यान में रखते हुए बोर कराया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में चार बोर पानी दे रहे हैं, लेकिन एक बोर पानी कम दे रहा है, जो कभी भी धोखा दे सकता है। यही कारण है कि नए बोर अस्पताल परिसर में कराए गए हैं। इसी तरह कई वार्डों में कूलर नहीं लगे थे और कुछ के पुराने हो गए थे, जिससे गर्मी में मरीजों को परेशानी होती थी। इसी को देखते हुए दस नए कूलर भी मंगा लिए गए है। साथ प्रसूति वार्ड में एसी खराब था, जिसे बदल दिया गया हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि लगातार सुविधाओं को ठीक किया जा रहा है, ताकि मरीजों को परेशानी न हो और जरूरत के अनुसार वे आराम से उपचार ले सके। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बहुत रहती है और उस हिसाब से सुविधा बनाना सरल काम नहीं हैं, इसके बावजूद पूरा प्रयास कि मरीजों को सभी सुविधाएं आसानी से मिल सकें। मेडिकल कालेज चालू होने से लगा था कि जिला अस्पताल को राहत मिलेगी, लेकिन अभी तक तक्र राहत नहीं है। अधिकांश मरीज यही आ रहे।

Previous Post Next Post