डेढ़ साल से बिना डॉक्टर आयुष होम्योपैथिक औषधालय
Junaid khan - शहडोल। धनपुरी नगर में शासकीय आयुष औषधालय डेढ़ साल से ज्यादा समय से बिना चिकित्सक के फार्मसिस्ट के भरोसे चल रहा है। इनका नुकसान यहां आने वाले मरीजों को हो रहा है। मरीज व परिजनों ने बताया कि आयुष होम्योपैथिक औषधालय पर लोगों का भरोसा 50 वर्षों से भी अधिक समय से रहा है। लोग बताते हैं कि यहां आने वाले मरीजों को कई गंभीर बीमारियों में लाभ मिला है। इस बीच यहां पदस्थ चिकित्सक डॉ. पुष्पराज की सड़क हादसे में मौत के बाद दूसरे चिकित्सक की पदस्थापना नहीं हुई। नागरिकों ने होम्योपैथी चिकित्सालय में डॉक्टर की पदस्थापना किए जाने की मांग की है। नगर पालिका ने नहीं किया इंतजाम नागरिकों ने बताया कि औषधालय भवन में मरीज व परिजनों के बैठने के साथ ही आलमारी व दूसरे इंतजाम की बात नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों ने की थी। जिस पर अब ध्यान नहीं दिया गया, इससे आमजन दवाओं के साथ ही सुविधाओं को लेकर भी परेशान हैं।
इनका कहना है
जिले में नई पदस्थापना के लिए कोई होम्योपैथिक डॉक्टर उपलब्ध नहीं है,जिस कारण धनपुरी औषधालय के लिए डॉक्टर की नियुक्ति नहीं हो सकी है।
डॉ. शशि प्रभा पांडे जिला आयुष अधिकारी शहडोल
