एमपीईबी के एसई और शिक्षक के घर लाखों की चोरी,कोतवाली के पीछे कालोनी व जैतपुर के रसमोहनी में वारदात
Junaid khan - शहडोल। जिले में लगातार हो रही चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। शहर हो या गांव, हर जगह चोरियों की बाढ़ सह आई हुई है। चोरी की ताजा घटना कोतवाली से लगे एमपीईबी कालोनी में हुई, जहां निवासरत विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जय समीर नंदा के सूने आवास में चोरों ने धावा बोलकर लाखों की चोरी कर ली। इसी प्रकार जैतपुर थानांतर्गत ग्राम रसमोहनी में चोरों ने सरकारी शिक्षक के घर में सेंधमारी कर चोरी की। जानकारी के अनुसार कोतवाली अंतर्गत एमपीईबी कालोनी में अधीक्षण अभियंता जय समीर नंदा के शासकीय आवास में चोरी की वारदात उस समय हुई जब उनका परिवार कुछ दिनों से नहीं था। पड़ोसियों ने उनको सूचना दी कि चोरी हो चुकी है। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि यहां से 4 लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवर एवं नगद रुपए पार हुए हैं। जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसमोहनी में सेंध लगाकर बीती रात शिक्षक कृष्णा राज सिंह पिता ललन सिंह के सगराटोला स्थित महान में पीछे की दीवार तोड़कर चोरों ने संदूक में रखे 20 हजार रुपए एवं जेवरात पर हाथ साफ किया। रसमोहनी में दर्जनों चोरी हो चुकी हैं। एक दिन पहले ही गौरव मिश्रा के बोर से पंप की चोरी हुई थी। कुछ दिन पहले सत्यनारायण मिश्रा के यहां सेंधमारी कर चोरी की गई थी। चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
