ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज ग्राम पटना में लगाई गई ट्रैफिक चौपाल

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने प्रत्येक व्यक्ति को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक करना है उद्देश्य



Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले अनुपपुर में सड़क दुर्घटना घटित होने का मुख्य कारण वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन ना करना या नियमों के प्रति अनभिज्ञता होना है , पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा एक नवाचार करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए गांव गांव में जाकर ग्रामीण जनों के बीच ट्रैफिक चौपाल आयोजित की जा रही है, जिसके माध्यम से लोगों को सड़क दुर्घटना के कारण ट्रैफिक रूल्स एवं सुरक्षा के उपाय बताया जा रहे हैं। आज यातायात प्रभारी अनूपपुर ज्योति दुबे द्वारा ग्राम पटना मे ट्रैफिक अवेयरनेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पटना गांव के निवासियों को रोड पर चलते समय क्या क्या सावधानियां रखना है,वाहन चलाते समय हेलमेट और सीटबेल्ट लगाने से लाभ गुड सेमोरिटन योजना , हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना की जानकारी दी ड्रिंक एंड ड्राइव तथा ओवर स्पीड किस प्रकार दुर्घटना का कारण बनते हैं विस्तार से बताया रोड पर चलते समय ब्रेकिंग डिस्टेंस ओवरटेक करने के तरीके आदि के विषय में बताया। कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस, गांव सरपंच श्रीमती तिजिया बाई सहित 68 लोग उपस्थित रहे। ट्रैफिक मित्र कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओ को रोकने में सहयोगी भूमिका निभाने में रुचि रखने वाले दुर्गेश सिंह , सुभाष कुमार,एवं नारायण सिंह, को ट्रैफिक मित्र के लिए चयनित किया गया जिन्हें पुलिस अधीक्षक   द्वारा सदस्यता दिलाई जाएगी।

Previous Post Next Post