हाई स्कूल एवं हायर सेकेन्ड्री परीक्षा में जिले की मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों का जिला प्रशासन द्वारा किया गया सम्मान
Junaid khan - शहडोल। 07 मई 2025- माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा घोषित हाई स्कूूल एवं हायर सेकेन्ड्री स्कूल परीक्षा में कक्षा 10 एवं कक्षा 12वीं में जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले जिले भर के विभिन्न विद्यालयों के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों का जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर डॉ केदार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आनन्द राय सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री फूलसिंह मारपाची, एपीसी श्री अरविंद कुमार पाण्डेय, संजय पाण्डेय द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक,अशासकीय विद्यालयों के संचालक,सीएम राईज स्कूल की प्राचार्य अर्चना खरे, गोपाल निगम सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे। मेधावी छात्रों को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने कहा कि मेरिट लिस्ट में आने वाले विद्यार्थी पीछे रह गए साथियों को मार्गदर्शन देकर आगे बढ़ाएं। आपने कहा कि जिस निष्ठा और ईमानदारी से मेहनत करके आप लोगों ने सफलता पाई है उसे आगे भी बनाए रखने की जरूरत है। उन्होनें शिक्षकों से आग्रह किया कि वे सदैव बच्चों के सम्पर्क में रहे तथा उनका मार्गदर्शन करते रहें। उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करें, साथ ही उनकी कठिनाईयों का भी निराकरण करें। विद्यार्थी एवं शिक्षक सदैव अगले दिन पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम की तैयारी करके जाएं सफलता अवश्य मिलेगी। पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि कक्षा 12वीं तक बच्चें अभिभावकों के संरक्षण में रहते हैं। उच्च शिक्षा बाहर रहकर प्राप्त करनी होती हैं। तब अभिभावकों का संरक्षण नहीं मिल पाता है। ऐसी परिस्थिति में लक्ष्य बनाकर समय का सदुपयोग करने के लिए टाईम टेबिल बनाएं, स्वमूल्यांकन करें तथा समय का बेहतर उपयोग करना सीखें। आपने कहा कि यह समय चरित्र एवं व्यक्तित्व निर्माण तथा स्वअनुशासन का होता है। अपनी रूचि के अनुसार विषय का चयन करें तथा पढ़ाई के बाद ज्ञान का विश्लेषण अवश्य करें।
इस अवसर पर जिले की मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों सम्रद्धि पाण्डेय विवेकानन्द पब्लिक स्कूल शहडोल, कमलेश गुप्ता एवं आशीष सोनी ज्ञानोदय हायर सेकेन्ड्री स्कूल शहडोल, मोहित सोनी सरस्वती स्कूल बुढ़ार, सौम्या गुप्ता, पुष्पेन्द्र अहिरवार संदीपनी स्कूल जयसिंहनगर, ज्ञानू कुशवाहा एवं अनामिका नायक संदीपनी स्कूल छतवई, माधुरी टांडिया सेन्ट्रल अकादमी शहडोल, अंशिका गुप्ता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाणसागर, अब्दुल कादिर उत्कृष्ट विद्यालय शहडोल, भारती कुशवाहा सरस्वती विद्यालय ब्यौहारी,रोहित कुमार बारबा सरस्वती स्कूल ब्यौहारी, आस्था केशरी टाईम पब्लिक स्कूल शहडोल, राशि परचानी एवं ओम गुप्ता भारत माता स्कूल शहडोल सहित अन्य मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया।