संस्थागत प्रसव बढ़ाने तथा गर्भावस्था में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु कारणों का विश्लेषण तथा घर-घर संपर्क अभियान चलाएं- कलेक्टर
Junaid khan - शहडोल। 07 मई 2025- संस्थागत प्रसव बढ़ाने तथा गर्भावस्था में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु कारणों का विश्लेषण तथा घर-घर संपर्क अभियान चलाएं। गर्भवती माताओं का शत-प्रतिशत पंजीयन किया जाए, गर्भावस्था के दौरान 4 आवश्यक जांचें सुनिश्चित की जाएं तथा प्रसव संस्थागत हो इसके लिए मैदानी अमले को सक्रिय किया जाए। प्रसव के दौरान होने वाली मातृ एवं शिशु मृत्यु दर के कारणों का विश्लेषण किया जाए। हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान की जाए। प्रसव रिकार्ड का संधारण रेफरल प्रबंधक प्रसवोत्तर देखभाल तथा नवजात शिशु की देखभाल पर विशेष जोर दिया जाए। यह निर्देश कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने कलेक्टर सभागार में सम्पन्न जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ सराफ, डॉ एसएस शुक्ला, बीएमओ, सेक्टर चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा
बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम, एनसीडी कार्यक्रम, अंधत्त निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, मलेरिया, राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम एनआरसी में भर्ती किए गए बच्चों की स्थिति, सिकल सेल उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले में चिन्हित कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय बनाकर एनआरसी में ईलाज कराने हेतु भर्ती कराने के निर्देश संबंधित बीएमओ एवं सेक्टर चिकित्सकों को दिए।