गांधी चौक में अघोषित टैक्सी स्टैंड,बनती है जाम की स्थिति
Junaid khan - शहडोल। जिला मुख्यालय के सबसे व्यस्ततम मार्ग गांधी चौक पर अघोषित टैक्सी स्टैंड जाम का कारण बन रहा है। ऑटो वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा कर सवारी का इंतजार किया जाता है। एक साथ तीन से चार ऑटो खड़े हो जाते हैं। कुछ ऑटो तो सब्जी मंडी की ओर जाने वाले मार्ग पर ही खड़े रहते हैं। इस कारण राहगीरों को आने जाने में परेशानी होती है और मेन रोड पर जाम की स्थिति निर्मित होती है। शहडोल नगर में कहीं भी ऑटो स्टैंड निर्धारित न होने के कारण ऐसी परेशानी का सामना प्रतिदिन नगर वासियों को करना पड़ता है जहां ऑटो चालक सड़क पर वाहनों को लगाकर सवारी का इंतजार करते हुए देखे जाते हैं। इसके अलावा जहां मन हुआ वहीं पर गाडी को रोककर सवारी बैठाने लगते हैं। कई बार इसके कारण दुर्घटना का सामना भी लोगों को करना पड़ता है। चलते हुए ऑटो अचानक रुक जाने से पीछे आने वाले यात्री समझ नहीं पाते हैं और टकरा जाते हैं। साथ ही विवाद की स्थिति भी आए दिन राहगीरों और ऑटो चालकों के बीच निर्मित होती रहती है।