जयसिंहनगर क्षेत्र में दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना
Junaid khan- शहडोल। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने दो घरों का ताला चटकाते हुए लाखों रुपए के जेवर व नकदी पार कर दिए। वार्ड 10 निवासी कार्तिकेय शुक्ला ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह परिवार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वापस लौटकर आए तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। बदमाशों ने आलमारी में रखे 20 हजार रुपए नकदी साहित जेवर की चोरी कर ले गए थे। इसी प्रकार दूसरी घटना पुरानी बस्ती वार्ड 2 में हुई पीड़ित रजनीश पयासी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह परिवार के साथ 6 मई को चितरांव शादी में गए थे, इसी दौरान बदमाशों ने सूने घर का ताला तोड़कर 50 हजार रुपए नकदी व जेवर सहित लाखों रुपए का सामान पार कर दिया। संदेहियों को लिया हिरासत में पीड़ित कार्तिकेय शुक्ला ने बताया कि पुलिस कुछ संदेहियों को ग्रामीणों की मदद से हिरासत में लिया है, लेकिन अभी तक चोरी का खुलासा नहीं कर सकी। वहीं क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।