जिला पंचायत कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 श्री रमेष शर्मा को दी गई भावभीनी विदाई
Junaid khan - शहडोल। 03 जून 2025- जिला पंचायत शहडोल कार्यालय में पदस्थ रहे सहायक ग्रेड-2 श्री रमेष चंद्र शर्मा को सेवा निवृत्त होने पर जिला पंचायत कार्यालय शहडोल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जिला पंचायत के सभागार में विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक पड़ाव है, न कि समाप्ति। यह जीवन के नए अध्याय की शुरुआत होती है, जहाँ अनुभवों का सदुपयोग समाज और परिवार के हित में किया जा सकता है। वर्षों की सेवा के दौरान अर्जित ज्ञान, अनुशासन और कार्य संस्कृति आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनती है। उन्होंने कहा कि श्री रमेष शर्मा का बहुत ही सरल एवं सहज स्वभाव रहा। उनके कार्य करने का ढंग बेहतर एवं व्यवस्थित था। वे हमेशा काम करने के लिए सक्रिय रहते थे तथा सकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति थे। उन्होनें कहा कि श्री शर्मा के द्वारा किये गए कार्य सराहनीय है। विदाई समारोह में सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड-2 श्री रमेष चंद्र शर्मा ने भी अपने कार्यकाल में किये गए कार्यो को याद किया तथा कहा कि जिला पंचायत कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुझे बेहतर सहयोग प्रदान किया जिससे मै अपने कार्याें को सहजता के साथ कर पाया। जिला पंचायत कार्यालय में कार्यकाल लगभग 42 वर्षाें तक रहा। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह ने श्री शर्मा को श्रीफल एवं स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित किया। विदाई समारोह में पी.ओ. नरेगा संतोष बाल्मीकि, लेखा अधिकारी आशुतोष खरे,परियोजना अधिकारी आवास पी सातपुते, अरुणेंद्र द्विवेदी, दिनेश मिश्रा, आभा खरे, राजकुमार गौतम, सुनील गुप्ता, नील गौतम, अपर्णा श्रीवास्तव, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।
