राहुल सिंह राणा ने पत्रकारिता को पेशा नहीं, मिशन की तरह जिया-युवा पत्रकारों के मार्गदर्शक राणा के दीर्घायु व उज्ज्वल भविष्य की कामना
Junaid khan - शहडोल। वरिष्ठ पत्रकार श्री राहुल सिंह राणा का जन्मदिन पत्रकारिता जगत के लिए ऐतिहासिक उत्सव बन गया।
जिले भर के पत्रकारों ने एकजुट होकर इस अवसर को न केवल जन्मदिन समारोह के रूप में मनाया, बल्कि पत्रकारिता के मूल्यों, समर्पण और जनहित की लड़ाई को भी सलाम किया। कार्यक्रम की गरिमा, आत्मीयता और उत्साह ने यह साबित कर दिया कि राहुल सिंह राणा सिर्फ एक पत्रकार नहीं, बल्कि पत्रकारों की प्रेरणा, नेतृत्व और मार्गदर्शन के प्रतीक हैं।
जिलेभर के पत्रकारों ने दिखाई एकजुटता
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर श्री राणा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। मंच पर गर्मजोशी, जयकार और सम्मान का माहौल रहा जिसने यह संदेश दिया कि सच्चाई और निष्पक्ष पत्रकारिता आज भी आमजन की ताकत है।
जुनैद खान बोले-राणा जी जनहित की निर्भीक आवाज
पत्रकार जुनैद खान ने कहा कि राहुल सिंह राणा कई वर्षों से निर्भीक, निष्पक्ष और जनहित आधारित पत्रकारिता की मिसाल बने हुए हैं। उन्होंने प्रशासन, सत्ता और समाज के बीच जनता की वास्तविक आवाज को प्रमुखता से उठाया। कठिन परिस्थितियों में भी वह सच के साथ खड़े रहे और अपनी अलग पहचान बनाई।
पत्रकारिता को पेशा नहीं, मिशन की तरह जिया
मौजूद पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि राहुल सिंह राणा ने पत्रकारिता को नौकरी नहीं बल्कि मिशन की तरह निभाया है।
युवा पत्रकारों का मार्गदर्शन, पत्रकारिता की गरिमा की रक्षा, सत्य के पक्ष में अडिग रहना—ये उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियाँ मानी गईं।
सम्मान,शुभकामनाएँ और दीर्घायु की कामना
कार्यक्रम के दौरान केक काटा गया, शुभकामनाओं का सिलसिला चलता रहा और साथियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य व दीर्घायु की कामना की।
वरिष्ठ पत्रकार शेखर खान,अजय, स्यामदास मानिकपुरी, सिद्दीक अंसारी, अजय पाल, साहिल खान, कोमल विश्वकर्मा, शैलेंद्र तिवारी, आशीष कचेर, जुनैद खान, राहुल नामदेव, सगीर खान, जितेंद्र विश्वकर्मा, गणेश केवट,अनिल तिवारी,विनय शुक्ला,अखिलेश मिश्रा, सहित अन्य पत्रकारों ने कहा कि “राहुल सिंह राणा जैसे वरिष्ठ पत्रकार का मार्गदर्शन मिलना पत्रकारिता जगत का सौभाग्य है।”यह आयोजन केवल जन्मदिन का जश्न नहीं, बल्कि उस व्यक्तित्व को सलाम था जिसने वर्षों से पत्रकारिता में सत्य, विश्वसनीयता और नैतिक मूल्यों को सर्वोच्च स्थान दिया है।


