गांव-गांव सर्वे कर अति कुपोषित बच्चों का किया गया चिन्हाकन
Junaid khan - शहडोल। 03 जून 2025- कमिष्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता के निर्देषानुसार शहडोल जिले को कुपोषण मुक्त करने के उदेष्य से 17 मई 29 मई तक अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा गांव-गांव सर्वें कर अति कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन किया जा रहा है। प्रभारी महिला बाल विकास अधिकारी श्री अखिलेष मिश्रा ने बताया कि जिले में लगभग 200 गांवों में टीम जाकर 12 हजार 351 बच्चों का वजन किया गया। जिसमें 347 बच्चे अति कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन किया गया, 1126 बच्चे मध्यम कुपोषित मिले। उन्होंने बताया कि अभियान के अगले चरण में भूख टेस्ट में पास बच्चों को सामुदायिक स्तर पर सी- एम एएम कार्यक्रम के तहत उपचारित किया जायेगा तथा भूख टेस्ट में फेल बच्चों को एनसीआर में भर्ती कराया जायेगा । साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सेक्टर स्तर/परियोजना स्तर पर बच्चों के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाना प्रस्तावित है । अति गंभीर कुपोषित बच्चों हेतु मूंगफली, गुड, चना, तिल , मुरमुरा का पौष्टिक लड्डू सांझा चूल्हा समूह के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा।
