देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती शहडोल में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई

देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती शहडोल में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई 



Junaid khan - शहडोल। प्रतिनिधि पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार, 31 मई को नगर में भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य उनके प्रेरणादायक जीवन और समाज सुधार में दिए गए योगदान को जनसामान्य तक पहुँचाना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वंदना सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रकाश जगवानी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी दाऊराम पांडे, अजय मिश्रा, वंदिता सिंह, अर्पिता सिंह, प्रकाश सिंह, दीप्ति सिंह, मालिनी सिंह, रामकली सहित अनेक गणमान्य नागरिक और महिलाएं समारोह में शामिल हुईं। समारोह में वक्ताओं ने देवी अहिल्याबाई के जीवन मूल्यों, न्यायप्रियता, लोकसेवा और महिला सशक्तिकरण के प्रति उनके दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर भारतीय इतिहास की ऐसी शासिका थीं, जिन्होंने शासन को सेवा का माध्यम बनाया और समाज में नैतिकता की मिसाल कायम की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय बालिकाओं और महिला समूहों ने सहभागिता कर उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी महिलाओं और गणमान्यजनों ने अहिल्याबाई के बताए मार्ग पर चलने और समाज में समरसता, न्याय और नारी सम्मान की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Previous Post Next Post