घुनघुटी के पास खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, चालक सहित दो की मौत, शहडोल डीएफओ के परिजन घायल

घुनघुटी के पास खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, चालक सहित दो की मौत, शहडोल डीएफओ के परिजन घायल


Junaid khan - शहडोल। उमरिया संभागीय मुख्यालय के नजदीक पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घुनघुटी स्थित मदारी ढाबा के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गई, जिसमें बोलेरो चालक सहित एक युवती की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में बोलेरो चालक इजहार खान (32), निवासी मेढकी, की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृत युवती शहडोल डीएफओ श्रद्धा पेंद्रो के पारिवारिक सदस्य थी। हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान श्रेया मर्सकोले (20), भानुशी मरावी (20), जूही बनर्जी (22), साक्षी मर्सकोले (22) और मीनाक्षी मर्सकोले (26) के रूप में हुई है। सभी घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार बोलेरो नरसरहा डिपो से बांधवगढ़ की ओर जा रही थी। वाहन में सवार सभी लोग डीएफओ शहडोल श्रद्धा पेंद्रो के पारिवारिक सदस्य बताए जा रहे हैं। बताया गया कि वे नरसरहा डिपो स्थित शासकीय आवास पर भोजन करने के बाद निजी यात्रा पर निकले थे। हादसे की सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया। पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Previous Post Next Post