म.प्र.जन अभियान परिषद के द्वारा मनाया गया बावड़ी उत्सव

म.प्र.जन अभियान परिषद के द्वारा मनाया गया बावड़ी उत्सव



Junaid khan - शहडोल। 06 जून 2025-  जिला मुख्यालय शहडोल में बाणगंगा मैदान के पास पांडव कालीन बावड़ी कुंड में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बावड़ी उत्सव का आयोजन विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचीन श्री राम दरवार तथा श्री हनुमान मंदिर में सुंदर कांड का पाठ एव पूजन कर किया गया। बावडी उत्सव कार्यक्रम में बाबड़ी पूजन, दीपोत्सव एवं  फलदार पौधरोपण किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आव्हान पर पूरे प्रदेश में  जल गंगा संवर्धन अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में बावडी उत्सव का आयोजन कर आम जन को पुरानी जल संरचनाओं के संरक्षण एवं संवर्धन तथा इन संरचनाओं से प्राप्त होने वाले लाभो जैसे पशु पक्षिओं सहित  आम जन के निस्तार की सुविधा के संबंध में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष नगरपालिका श्री घनश्याम दास जायसवाल, पार्षद श्री प्रकाश नारायण शुक्ला,श्री सुशील रजक, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय, समाजसेवी श्री जसवीर सिंह, श्री मनीष शर्मा, श्री राजेश्वर उदानिया,मनोज निगम, श्री रावेंद्र तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री मती प्रिया सिंह, आलोक सोंधिया, परामर्शदातागण, सीएमसीएलडीपी छात्र व नगर वासी उपस्थित थें।

Previous Post Next Post