कलेक्टर ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रहने वाले वृद्धजनों की कुशलक्षेम की जानकारी ली तथा नास्ता एवं नारियल पानी पिलवाया

कलेक्टर ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रहने वाले वृद्धजनों की कुशलक्षेम की जानकारी ली तथा नास्ता एवं नारियल पानी पिलवाया


Junaid khan - शहडोल। 05 जून 2025- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कल्याणपुर में संचालित वृद्धाश्रम मंे वहां रह रहे वृद्धजनों से मुलाकात की तथा उनकी कुशलक्षेम की जानकारी ली। वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों को नारियल पानी, फल तथा नास्ता भी कराया।  वृद्धाश्रम का भ्रमण कर वृद्धजनों के आवास, भोजन, चिकित्सा आदि व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होनें वृद्धाश्रम के सेड के जीर्णोद्धार के निर्देश कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को दिए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आनन्द राय सिन्हा, भारत विकास परिषद की विवेकानन्द शाखा के पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post