गुंडई राज दिनदहाड़े डॉक्टर सुजीत गोस्वामी के साथ हुई मारपीट

डॉक्टर को आई गंभीर चोटें शहडोल मेडिकल कॉलेज से नागपुर हुए रेफर हालत नाजुक 



Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले अनुपपुर के कोतमा में इन दोनों पुलिस का भय खत्म है गुंडाराज चालू है। दिनदहाड़े  मारपीट पर अपराधी उतारू है, अभी कुछ दिन पहले ही राज दरबार ढाबा के पास मारपीट कर एक व्यक्ति को जान से मार कर फेंक दिया गया था,महीना भर नहीं बीते की वार्ड नंबर 4 में एक डॉक्टर को बुरी तरह 5–6 लोगों ने मिलकर मारा डॉक्टर को गंभीर चोटें उसे शहडोल रेफर कर दिया गया और शहडोल मेडिकल कॉलेज से उसे नागपुर रेफर किया गया,जहां डॉक्टर की हालत नाजुक बनी हुई है, बताया जाता है कि कोतमा वार्ड क्रमांक 4 निवासी डाक्टर सुजीत गोस्वामी पिता स्व. नवल गिरी गोस्वामी उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नं. 04 कोतमा का निवासी हूँ,मैं दंत चिकित्सक चिकित्सक हूँ, आज दिनांक 02.06.2025 के 1.30 बजे दोपहर अपने घर से राइडर। हर मोटर शायकल से अपने क्लीनिक श्री गोविन्द होटल कोतमा के बगल में जा रहा था जैसे ही बिज्नू पाटस्कर के घर सायकल के सामने पहुंचा विज्जू पाटस्कर मुझे देख कर पुरानी रंजिस को लेकर मेरी मोटर सायकल के सामने अपनी स्कूटी अड़ा कर मेरा रास्ता रोक दिया और मुझे मां बहन की गढ़ी गंदी गाली देने लगा मेरे व्दारा गाली देने से मना करने पर कालरे पकड़ कर मेरे कपड़े फाड़ दिया इतने में राजेश पाटस्कर और उसके दो भाई दौड़ कर आये और मेरे साथ हाथ मुक्का लाठी डण्डा से मारपीट करते हुये अपने घर में खींच लिये वहां भी मेरे साथ मारपीट किये है घटना की बात मेरे परिजनों को चलने पर मेरी बहन ज्योति गोस्वामी एवं जीजा नीलेश राठवा एवं भाई विमल बीच बचाव को आये तो उनके साथ भी मारपीट किये है मेरे छोटे भाई की पत्नी मंजू गोस्वामी को भी धक्का दे दिये मारपीट से मुझे दाहिने आँख के भी के ऊपर एवं आँख के नीचे बायां गाल नाक मुंह सिर में पीछे तरफ बाये हाथ के पंजा छाती पीठ दाहिने जांघ के धुठने के पास चोट आई है मेरी बहन भाई जीजा को भी चोटें आई है बिज्जू पाटस्कर के चाबा के लड़के लोग भी मारपीट किये है मारपीट के दौरान मेरी हाथ की घड़ी एवं दो नग मोबाईल भी उनके घर में छूट गया है मेरी बाइक भी वही है घटना को विनय सैनी, सम्यक जैन और मोहल्ले के लोग देबेसुने है कह रहे थे आज तो बच गया दूबारा मिला तो जान से खत्म कर देंगे मै अपने भाई विमल, जीजा नीलेश राठवा बहन ज्योति गोस्वामी के साथ थाना रिपोर्ट करने आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाए रिपोर्ट पर अपराध धारा 126 (2)296,115(2),351(3),3(5) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Previous Post Next Post