विश्वविद्यालय के कैडेट्स ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
Junaid khan - शहडोल। पं शम्भू नाथ शुक्ला विश्वविद्यालय मे विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो रामशंकर के आदेशानुसार तथा मार्गदर्शन मे विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले.डॉ.जी.एस सांड्या के नेतृत्व मे एनसीसी कैडटस ने आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जिसमे विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडटस ने मिलकर आस-पास के इलाकों की साफ - सफाई की तथा वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण को स्वच्छ तथा सुरक्षित रखने का संदेश दिया तथा एनसीसी कैडटस ने आदरणीय कुलगुरू द्वारा सिखलायी यह बात भी सभी की बताई। पर्यावरण प्रदूषण हमारे जीवन के लिए खतरा है। हमें प्रदूषण को कम करने के लिए उपाय करने चाहिए।
Tags
SHAHDOL
