दर्दनाक हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में युवती का कटा हाथ, चार यात्री घायल
Junaid khan - शहडोल। ब्यौहारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ निशांत सिंह परिहार ने बताया कि युवती की हालत नाजुक है, शरीर से उसका एक हाथ अलग हो गया है, हमने ड्रेसिंग कर अलग हाथ एवं युवती को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र स्थित गुरा घाटी में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पक्षीराज ट्रैवल्स की एक बस और सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर में चार यात्री घायल हो गए। वहीं बस में सफर कर रही एक युवती का हाथ शरीर से अलग हो गया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
अंधे मोड़ पर हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, बस शहडोल से सीधी की ओर जा रही थी। जैसे ही बस अंधे मोड़ पर मुड़ी, सामने से आ रहे ट्रक से बस की साइड टकरा गई। इस दौरान कई यात्री खिड़कियों से बाहर झांक रहे थे, जिससे कई लोगों को चोटें आईं। घटना में शिवानी उपाध्याय नामक युवती, जो खिड़की से हाथ बाहर निकाले बैठी थी, उसका हाथ ट्रक से टकराकर कट गया और बस के अंदर ही गिर गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की मदद
घटना की जानकारी मिलते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। युवती को कटे हुए हाथ सहित मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. निशांत सिंह परिहार ने बताया कि घायल युवती की हालत बेहद नाजुक है। उसका एक हाथ शरीर से पूरी तरह अलग हो चुका है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटनाग्रस्त बस को भी मौके से हटाया गया है ताकि यातायात बहाल किया जा सके।
