आरक्षक ने जरूरतमंद महिला को किया रक्तदान
Junaid khan - शहडोल। अजाक थाना में पदस्थ आरक्षक ने जरूरतमंद महिला को रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की है। आरक्षक सुरजीत सिंह जाट को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि डिंडोरी जिले की एक गर्भवती महिला सावत्री धुर्वे का ऑपरेशन होना जरूरी है, जिसके लिए बल्ड की आवश्यकता है। आरक्षक ने बिना देर किया महिला के परिजनों से संपर्क किया और तत्काल रक्तदान करने पहुंच गए। आरक्षक ने रक्तदान कर महिला की जान बचाई, जिससे पूरे परिवार ने उनकी प्रसंशा की। आरक्षक ने बताया कि जब वह 11 वीं कक्षा में पड़ते थे, तब पहली बार अपनी बुआ को रक्तदान किया था, तब से अबतक वह 15 वीं बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि 50 बार जरूरतमंदों को रक्तदान करने का संकल्प लिया है।
Tags
SHAHDOL
