सड़क हादसे में घायल हुए स्टेशन मास्टर,बंधवाबारा रेलवे स्टेशन से ड्यूटी के बाद वापस लौट रहे थे घर
Junaid khan - शहडोल। बंधवाबारा रेलवे स्टेशन में स्टेशन मास्टर केपी गुप्ता ड्यूटी के बाद घर लौटने के दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए। दोपहिया वाहन से घर लौटने के दौरान मोड़ पर सामने आ रही दोपहिया वाहन से टक्कर के बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार शाम हुए हादसे के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, यहां से निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां कुछ देर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
दो युवकों ने दिखाई तत्परता
हादसे के बाद घायल अवस्था में बेहोश पड़े स्टेशन मास्टर केपी गुप्ता को समय पर अस्पताल पहुंचाने में दो युवकों ने तत्परता दिखाई। प्रताप सिंह निवासी हथपुरा और धमेंद्र कुमार पटेल निवासी सिंदूरी बेहोशी ने की हालत में देखते अंगूठा लगाकर फिंगर लॉक खोला घर पर दी सूचना हुए सबसे पहले मोबाइल जेब से निकाला। मोबाइल फिंगर लॉक था तो अंगूठा लगाकर लॉक खोला और घर पर फोन लगातर पत्नी को सूचना दी। पत्नी भी घर पर अकेली थीं तो किसी तरह अस्पताल लाने कहा और स्वयं अस्पताल पहुंची। दोनों युवक ऑटो से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
