वार्ड 29: पट्टा वितरण में गड़बड़ी की समस्या लेकर पहुंचे वार्डवासी
Junaid khan - शहडोल। वार्ड क्रमांक 29 में भूमिहीन परिवारों को शासकीय पट्टा वितरण के दौरान गड़बड़ी की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में वार्डवासी मंगलवार दोपहर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की जनसुनवाई में पहुंचे। पार्षद शक्ति लक्षकार ने बताया कि प्रशासन से पूर्व में भूमिहीन परिवारों का सर्वे कर पट्टा दिलाए जाने की मांग की थी, जिससे उन्हे पीएम आवास योजना का लाभमिल सके। जिस पर प्रशासन ने भेदभाव करते हुए चुनिंदा लोगों को पट्टा दे दिया और अधिकांश पात्र हितग्राही वंचित रह गए। पार्षद ने मांग रखी कि शेष हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया जाए। जिस पर कलेक्टर ने उचित कार्रवाई की बात कही। जनसुनवाई में धनुषधारी रैदास पिता खेलू रैदास निवासी अमझोर तहसील जयसिंहनगर ने की गई मजदूरी का पैसा दिलान, रामकली चर्मकार निवासी ग्राम कल्लेह जयसिंहनगर ने आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु, शहडोल नगर के वार्ड नं. 11 निवासी शब्बीर खान ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता के लिए, पूर्णिमा परौहा निवासी वार्ड नं. 1 राजाबाग के पीछे शहडोल ने बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, सियाशरण यादव निवासी ग्राम बसोहरा तहसील जयसिंहनगर ने दिव्यांग कोटे से रोजगार दिलाने का आवेदन सौंपा। पांच साल से चल रहे अवैध कबाड़खाना को हटाने की शिकायत - शहडोल में पांच वर्षों से ज्यादा समय से चल रहे अवैध कबाड़खाना को हटाने की कार्रवाई के लिए मंगलवार को कमिश्नर सुरभि गुप्ता की जनसुनवाई में सोहागपुर वार्ड क्रमांक चार निवासी सूरज तिवारी ने शिकायत पत्र सौंपा।
उन्होंने कमिश्नर से मांग रखी कि अवैध कबाड़खाना हटाने में प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार उदासीन रवैया अपनाई जा रही है
जिस पर कार्रवाई की जाए। जिस पर कमिश्नर ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम पंचातय खन्नौधी निवासी पुइटी बैगा ने मृतक बब्बू बैगा का संबल योजना के अतंर्गत अनुग्रह सहायता राशि नहीं मिलने की परेशानी बताई। साथ ही अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील के सेवा निवृत्त पटवारी मंगरूराम भगत ने स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के उपरांत देय राशि के भुगतान कराए जाने हेतु, देवब्रत्त सोनी निवासी ग्राम कंदोहा जिला शहडोल ने पिता की मृत्यु उपरांत अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने की शिकायत दर्ज करवाई।
