शहडोल की बेटी दीशी त्रिपाठी का 19 वर्ष बालिका बास्केटबॉल की मध्यप्रदेश टीम में चयन

शहडोल की बेटी दीशी त्रिपाठी का 19 वर्ष बालिका बास्केटबॉल की मध्यप्रदेश टीम में चयन


Junaid khan - शहडोल। शुक्रवार, 26 दिसम्बर, 2025, को जिले की बेटी दीशी त्रिपाठी का मध्यप्रदेश की 19 वर्ष बास्केटबाल टीम में चयन हुआ है। शहडोल संभाग के बास्केटबाल के कोच केके श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मंदसौर जिले के सीता मऊ में नम्बर माह में आयोजित की गई थी। जिसमें शहडोल संभाग की टीम क्वाटर फाइनल में पहुंची थी। प्रतियोगिता में इनके अच्छे खेल प्रदर्शन को देखते हुए इनका चयन प्रदेश की 19 वर्ष तक की बास्केटबाल टीम में किया गया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश की टीम का प्री नेशनल कोचिंग कैम्प 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक मंदसौर जिले के सीता मऊ में आयोजित है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात दीशी त्रिपाठी 02 जनवरी 2026 से 26 जनवरी 2026 तक बाड़मेर राजस्थान में आयोजित 19 वर्ष बालिका राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। बास्केटबाल के राष्ट्रीय कोच केके श्रीवास्तव ने बताया कि संभागीय मुख्यालय शहडोल के बास्केटबाल खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें लगातार सफलता भी मिल रही है। 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2025 तक आयोजित 14 वर्ष बालिका राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता जो संभागीय मुख्यालय शहडोल में आयोजित की गई थी। जिसमें शहडोल जिला मुख्यालय के 4 खिलाड़ियों क्रमशः अनुष्का कारंगले, कुमारी आराध्या द्विवेदी, कुमारी कृपा गुप्ता, तथा पावनी तिवारी, ने मध्यप्रदेश की टीम में अपना स्थान बनाया था। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ था। जिला बास्केटबाल संघ द्वारा विगत 32 वर्षों से गांधी स्टेडियम शहडोल में राष्ट्रीय कोच केके श्रीवास्तव द्वारा जिले के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।

Previous Post Next Post