खेत में पलटा ट्रैक्टर ड्राइवर सहित दो घायल एक की हालत गंभीर

खेत में पलटा ट्रैक्टर ड्राइवर सहित दो घायल एक की हालत गंभीर 



Junaid khan - शहडोल। ग्राम पंचायत सारंगपुर मैं एक ट्रैक्टर जो खेत की जुताई के लिए जा रहा था ब्रेक फेल होने के कारण खेत में पलट गया घटना में तीन लोग घायल हुए जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ।

बतादें की ट्रैक्टर मालिक सुभाष कुशवाहा पिता मेघनाथ कुशवाहा निवासी सारंगपुर का सोनालिका बिना नंबर का ट्रैक्टर दिखा जिसे मौका स्थल से हटाकर एकांत खेत में खड़ा किया गया वहीं, नीरज कोल पिता पंचलाल कोल निवासी सारंगपुर ने बताया कि यह घटना 10:30-11:00 बजे के बीच की है मेरे बेटे की हालत बहुत गंभीर है मैं बाद में आपसे बात करता हूं। ट्रैक्टर ड्राइवर रोहित कुशवाहा पिता मेघनाथ कुशवाहा 19 वर्ष, नीरज कोल पिता पंचलाल कोल उम्र 17 वर्ष, मोनू कोल पिता नन मुनु कोल 25 वर्ष घायल हुए।वही ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर रोहित कुशवाहा पिता मेघनाथ कुशवाहा 19 वर्ष को हल्की-फुलकी चोट आई है वहीं दो अन्य युवक में एक नीरज कोल पिता पंचलाल कोल उम्र 17 वर्ष निवासी सारंगपुर गंभीर रूप से घायल हो गए बता दे की घटना की पूरी जानकारी अभी तक थाने नहीं पहुंची वही परिजनों द्वारा घायल युवकों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सालय के डॉक्टरों ने उसे एडमिट नहीं किया जिसके बाद परिजनों ने श्री राम हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां से उन्हें जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया नीरज कोल पिता पंचराम कोल उम्र 17 साल की हालत गंभीर है जिसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है वहीं बता दें कि ट्रैक्टर मालिक के परिजनों के द्वारा घटना स्थल से तत्काल सोनालिका बिना नंबर के ट्रैक्टर को हटाकर एकांत में खेत में खड़ा किया गया है अब देखना यह है कि इस पूरे मामले में खैरहा पुलिस क्या कार्यवाही करती है।

Previous Post Next Post