दुकानदार की चाकू मारकर कर दी हत्या,चोरी करने के नीयत से घुसे चोर,जांच में जुटी पुलिस

दुकानदार की चाकू मारकर कर दी हत्या,चोरी करने के नीयत से घुसे चोर,जांच में जुटी पुलिस


Junaid khan - शहडोल। जिले के गांव अमिलिहा में एक किराना दुकान के संचालक की चोरों ने हत्या कर दी है,चाकुओं से गोद-गोद कर दुकानदार को आरोपियों ने मौत के घाट उतारा और घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर अज्ञात बदमाश फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह तब लगी जब एक रिश्तेदार घर पहुंचा तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था, जिसके बाद उसने दरवाजा खोल और अंदर जाकर देखा तो खून से लथपथ दुकानदार की लाश उसके कमरे में पड़ी थी।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई,मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया की उमरिया जिले के पाली थाना के घुनघुटी चौकी के अमिलिहा गांव में चाकुओं से गोद गोद कर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल देखने से ऐसा लग रहा है कि बदमाश चोरी की नीयत से घर में घुसे होगे ? तभी शिवदयाल शुक्ला जग गए , तो बदमाशों ने शिवदयाल शुक्ला (60) की चकुओ से गोद गोद कर हत्या कर दी है। पुलिस ने बताया कि घटना में अमिलिहा निवाशी शिवदयाल शुक्ला की मौत हुई है, पुलिस के अनुसार शिवदयाल की शहडोल उमरिया हाईवे के किनारे अमिलिहा गांव में किरना की दुकान है। बदमाश घर के पीछे के दरवाजे से अंदर घुसे थे,घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है,अलमारी भी टूटी हुई है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि घर में चोरी की वारदात भी हुई है, परिवार के सभी सदस्य एक रिश्तेदारी कार्यक्रम में गए हुए थे, घटना के समय शिवदयाल एवं उनकी बुजुर्ग मां घर में मौजूद थी, मां दूसरे कमरे में सोई थी, और शिवदयाल का शव दूसरे कमरे में मिला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरी और हत्या का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मां काफी बुजुर्ग है वह बोल नहीं सकती है। परिवार के लोगों को खबर दे दी गई है वह घर वापस लौट रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने घुनघुटी चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुऐ कहा की चौकी प्रभारी की शह पर क्षेत्र में काला कारोबार लगातार दिन रात चल रहा है, रेत माफिया दिन रात रेत की चोरी कर रहे हैं,पुलिस की गस्ती और पेट्रोलिंग न होने की वजह से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।

Previous Post Next Post