अवैध खनिज रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही
Junaid khan - शहडोल। थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत दिनाँक 04.06.2025 को मुखबिर सूचना मिलीं कि सूखा तिराहा से एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से रेत लोड कर बिक्री करने हेतु ले जा रहा है। मुखबिर सूचना की तस्दीकी मे पुलिस टीम द्वारा सूखा तिराहा पहुंचे जहां एक ट्रैक्टर मय रेत लोड आते दिखा। जिसे रोककर पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम भगवानदीन पाल पिता सोनई पाल उम्र 36 वर्ष निवासी सूखा ब्यौहारी का होना बताया। पुलिस द्वारा रेत संबंधी दस्तावेज मांगने पर चालक ने कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त ट्रैक्टर को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक के विरूद्ध बी.एन.एस., मोटर व्हीकल एक्ट एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यौहारी के नेतृत्व में उनि० बी. के. प्रजापति एवं आर० शत्रुधन सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
