डॉक्टर सनवर पटेल अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश शासन ईद उल अजहा के पवित्र त्यौहार के मौके पर गाइडलाईन
Junaid khan - शहडोल। डॉक्टर सनवर पटेल अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश शासन ईद उल अजहा के पवित्र त्यौहार के मौके पर बोर्ड एडवाइजरी वर्ष 2025 मध्य प्रदेश क बोर्ड के अंतर्गत प्रदेश भर के मस्जिद कब्रिस्तान दरगाह है मजरत ईदगाह कर्बला एवं मदरसा स्कूल आज के रूप में लगभग 15000 वक्त संपत्तियां पंजीकृत है। ईद अल-आधा इस्लाम के सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार में से एक है इस खास मौके पर मध्य प्रदेश वक्त बोर्ड अपने अधीनस्थ समस्त वक्त मतवालियों प्रबंध समितियां को निम्न आवश्यक एडवाइजरी जारी करता है। (1) प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स एवं जिला दंडाधिकारियों द्वारा ईद उल अजहा कुर्बानी के त्यौहार को सफल बनाने की दृष्टि से जारी एडवाइजरी का शक्ति से पालन करें एवं इससे आमजन को बाहर करवाए ताकि राज्य शासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित हो सके। (2) कुर्बानी की जगह को चारों तरफ से दीवार पीने शोर से बंद रखें वक्त जगह पर आवश्यक दवाइयां का छिड़काव करावे। (3) इस अवसर पर विशेष कर साफ सफाई का ध्यान रखा जाना अपनी धार्मिक एवं नैतिक जिम्मेदारी समझे। (4) कुर्बानी के लिए चयनित स्थानों पर ही कुर्बानी करें उसे भलीभांति ढक कर अपने स्थान तक ले जावे कुर्बानी के जानवर की अन्य उपयोगी चीजों को सुरक्षित एवं नगर निगम पालिका द्वारा रखे कनेक्टर अथवा चयनित जगह पर ही डालें। (5) प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी किसी भी सूरत में ना करें एवं सरकारी आदेशों का पूरी तरह से पालन करें। (6) कुर्बानी का कोई वीडियो ऑडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल ना करें। (7)ईद की नमाज केवल ईदगाह के अंदर एवं मस्जिद परिसर में ही पड़े गैर जरूरी तोर पर सड़कों में नमाज अदा करने से बच्चे जरूरत महसूस होने पर स्थानीय प्रशासन को भरोसे में लेकर ईद की नमाज अदा करें।
