खैर व नीलगिरी का परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त,वन परिक्षेत्र जैतपुर अंतर्गत गश्ती दल ने की कार्रवाई
Junaid khan - शहडोल। दक्षिण वनमंडल शहडोल अंतर्गत गश्ती दल ने लकडी परिवहन में लिप्त दो वाहनों को जब्त कर वन परिक्षेत्र कार्यालय में खड़ा कराया गया है। लकड़ी कहां से कहां ले जाई जा रही थी इस संबंध में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। वन विभाग सभी पहलुओं पर जांच कर रहा है। जानकारी के अनुसार 31 एवं 1 जून की दरम्यानी रात्रि वन परिक्षेत्र जैतपुर के स्टाफ को रात्रि गश्ती के दौरान ट्रैक्टर के माध्यम से लकड़ी परिवहन की सूचना मिली। गश्ती दल ने घोरवे तिराहे पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर को रुकवाया। वाहन चालक वन स्टाफ को देखकर वाहन को खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पास जाकर वाहन की छानबीन की गई तो उसमें खैर प्रजाति की लकड़ी लोड पायी गई। वाहन का परीक्षण करने पर वाहन क्रमांक एम 18 एए 9873 पाया गया। वाहन की नियमानुसार, जब्ती कार्रवाई करते हुए वाहन को वन परिक्षेत्र कार्यालय जैतपुर कैम्पस लाया जा रहा था। इसी दौरान घोरवे नौगई मार्ग पर एक वाहन ट्रेक्टर क्रमांक एम 18 जेड बी 7421 दिखाई दिया। वाहन रोककर पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम मिथुन कुमार महरा बताया। वाहन का परीक्षण करने पर नीलगिरी प्रजाति की लकड़ी लोड पाई गई। वाहन चालक ने नीलगिरी के परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किए। गश्ती दल ने वाहन की नियमानुसार जब्ती कर दोनो वाहनो को वन परिक्षेत्र कार्यालय जैतपुर कैम्पस में खड़ा कराया गया है।
