बाइक चढ़ने के बाद रातभर सड़क पर दर्द से कराहता रहा युवक
Junaid khan - शहडोल। धनपुरी थाना क्षेत्र में बीती रात सड़क किनारे अचेत पड़े युवक पर अज्ञात युवक ने बाइक चढ़ा दी। युवक रात में दर्द से कराहता रहा लेकिन मदद नहीं मिली। गश्त करते हुए पुलिस भी पहुंची लेकिन अस्पताल न ले जाकर सड़क किनार घसीटकर कर दिया। सुबह युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार संतोष लोधी पिता महादेव लोधी 45 वर्ष निवासी रिजनल कॉलोनी अपने घर नहीं गया और सड़क के किनारे अचेत पड़ा था। इसी दौरान एक अज्ञात बाइक चालक ने उसके ऊपर वाहन चढ़ाकर भाग गया। युवक घटना स्थल पर तड़प रहा था, इस दौरान देर रात धनपुरी पुलिस गश्त में भी निकली और घायल को देखा, लेकिन तत्काल उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया, और सड़क किनारे कर दिया। जिससे सुबह तक उसकी मौत हो गई। पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। धनपुरी पुलिस ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि शराब पीकर कुछ लोग विवाद कर रहे है इसके लिए रात्रि गश्त कर रही पुलिस टीम को भेजा गया था, टीम ने युवक को सड़क से किनारे कर दिया उसके शरीर में चोट के निशान नहीं थे सुबह तक उसकी मौत हो चुकी थी। फुटेज के आधार पर बाइक सवार की तलाश की जा रही है। हालांकि पुलिस को अब तक बाइक सवार की जानकारी नहीं मिल पाई है।

