भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर ABVP शहडोल द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
Junaid khan - शहडोल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल विभाग द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसी क्रम में शहडोल जिले के जयसिंहनगर एवं अमझोर इकाई में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 7 से 8 विद्यालय के लगभग 1000 से 1100 प्रतिभागियों ने सहभागिता की इस प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को स्मार्टफोन, द्वितीय स्थान वाले को साइकिल तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को स्मार्टवॉच दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में परीक्षा समन्वयक अमन तिवारी, परीक्षा व्यवस्थापक श्री आशीष गुप्ता, अनुराग यादव, प्रतीक्षा तिवारी, मानसी तिवारी, प्रयाग प्यासी, दुर्गा जसवाल, सौरभ मौर्य, अमित कुमार, आदर्श द्विवेदी, सतीश तिवारी, पुलिस प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग शिक्षक एवं जन सामान्य उपस्थित रहे।
