घरेलू गैस की कमी आखिर कब दूर करेगा जिला प्रशासन-कैलाश तिवारी

घरेलू गैस की कमी आखिर कब दूर करेगा जिला प्रशासन-कैलाश तिवारी





Junaid khan - शहडोल। विगत एक पखवाड़े से संभाग मुख्यालय में एचपी घरेलू गैस की भारी किल्लत का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। उक्त आरोप लगाते हुए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश तिवारी ने बताया है कि संभाग मुख्यालय होने के बावजूद भी इतने लंबे समय से फूड विभाग द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं करना जिस से आम जनता को पूर्व जैसे ही घरेलू गैस मिलना शुरू हो जाए। प्रयास नहीं किया जा रहे हैं। इसके लिए संबंधित कंपनी के उच्च अधिकारियों से चर्चा की जाना चाहिए तथा सरकारी अधिकारियों को  जबलपुर जाकर नियमित आपूर्ति की व्यवस्था अपने सामने करना चाहिए। कैलाश तिवारी ने कहा है कि क्या इस समस्या के लिए भी जब डॉ मोहन यादव, मुख्यमंत्री ध्यान देंगे तब समस्या का निराकरण तत्काल खादय आपूर्ति वाले करेंगे। यह अत्यंत चिंता जनक है कि जन समस्याओं के प्रति संबंधित विभाग लापरवाह बना हुआ है।

Previous Post Next Post