मतदाता सूची को पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने का माध्यम है एसआईआर

एसआईआर अभियान में मतदाताओं का सहयोग करें प्रत्येक कार्यकर्ता-हितानंद 



Junaid khan - शहडोल। 22/11/2025। शहडोल नगर के कमला नगर स्थित ‘अटल निलय’ भाजपा कार्यालय में SIR मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण संबंधी आवश्यक बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अमिता चपरा ने की भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने जानकारी देते हुए बताया है कि बैठक की शुरुआत में कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ पार्टी की परंपरा अनुसार भारत माता एवं पितृ पुरुषों की छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, उमरिया जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल अनूपपुर जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम विधायक जयसिंह मरावी, विधायक शरद कोल विधायक मीना सिंह  विधायक शिवनारायण सिंह  मंचासीन रहे। मंच का सफल संचालन उमरिया जिला अध्यक्ष श्री आशुतोष अग्रवाल ने किया तो वही उपस्थित जनों का आभार अनूपपुर जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम द्वारा किया गया भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद ने शनिवार को शहडोल संभागीय अटल निलय कार्यालय मैं आयोजित बैठक में जिलाअध्यक्ष शहडोल ,उमरिया अनूपपुर,विधायक,जयसिंहनगर, जैतपुर, ब्योहारी, मानपुर बांधवगढ़ जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष,नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष,जिला पंचायत अध्यक्ष ,जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष,सभी 3 विधानसभाओं के BLA1,जिला संयोजक – मतदाता सूची पुनरीक्षण,जिला सह संयोजक – मतदाता सूची पुनरीक्षण,सभी मंडल प्रभारी,की उपस्थिति में बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मतदाता सूची को पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने का माध्यम है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता एसआईआर अभियान में मतदाताओं का सहयोग करें, इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता प्रतिदिन समय निकालकर अपने वार्ड के प्रत्येक बूथ पर जाएं। पार्टी की ओर से तय कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नव मतदाता, परिवार में विवाह के पश्चात जुड़े नये सदस्यों के नाम जुड़वाना है, साथ ही जो मतदाता जीवन यापन के लिए रह रहे हैं, किन्तु यहां के स्थाई निवासी नहीं है, उनके नाम की भी चिंता करना है। 

कार्यकर्ता सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र मतदाता को परेशानी न हो 

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र मतदाता को एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान कोई परेशानी न होने पाए। एसआईआर प्रक्रिया मतदाता सूची के सटीक और शुद्धिकरण के लिए चलाई जाने वाली प्रक्रिया है, जो समय-समय पर होती रहती है। अगर मतदाता सूची में कुछ ऐसे लोगों के नाम भी हैं, जो कई स्थान पर मतदाता बने हैं तो उनके संबंध में भी बीएलओ और निर्वाचन आयोग को जानकारी देकर मतदाता सूची को सटीक कराने में सहयोग करें। भाजपा संगठन के समर्पित कार्यकर्ता जिस भी कार्य को संकल्प के साथ शुरू करते हैं, उसे लक्ष्य तक पहुंचाने के बाद ही रूकते है। सभी कार्यकर्ता एसआईआर के कार्यों में सहभागिता कर मतदाताओं की मदद करें। कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि एक भी वास्तविक मतदाता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। 

एसआईआर मतदाता का नाम काटने नहीं, मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए है। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद  ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया किसी भी अनियमितता को रोकने और मतदाता सूची को स्वच्छ, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने का सबसे शक्तिशाली माध्यम है। हमें जनता को यह बताना होगा कि एसआईआर किसी भी मतदाता का नाम काटने के लिए नहीं है। एसआईआर सिर्फ मतदाता सूची के सटीक शुद्धिकरण के लिए चलाया जाने वाला अभियान है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता 04 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में पूर्ण समर्पण के साथ जुट जाएं। विपक्षी दलों द्वारा अगर एसआईआर को लेकर जनता में किसी प्रकार का भ्रम फैलाने का प्रयास किया जाए तो उसका तथ्यों के साथ जवाब दें।

Previous Post Next Post